गेंदा फूल – कैसे लगाएं , देखभाल , खाद , पानी , पूरी जानकारी
November 15, 2024 | by baagbagicha2@gmail.com
भारत में इस्तेमाल किये जाने वाले फूलों में से यह गेंदा का फूल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यह देखने में तो बहुत सुन्दर लगते ही है और इनमे बहुत सारे गुण भी होते हैं जिसके कारण हमे इसे अपने बगीचे में जरूर लगाना चाहिए। अगर आप भी इसको लगाने के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहते हैं तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं। इस आर्टिकल में आपको गेंदा फूल – कैसे लगाएं , देखभाल , खाद , पानी , पूरी जानकारी मिलेगी।
गेंदा फूल कब और कैसे लगाएं – वैसे तो गेंदे के फूल को साल में तीनो सीजन (गर्मी, बरसात और ठण्ड ) में लगा सकतें हैं पर सर्दियों में इसमें बहुत सारे फूल आते हैं और इस समय इनकी देखभाल करना बहुत आसान होता है। गेंदे के फूल आप नर्सरी से लाकर या फिर बीजों से तैयार कर सकते हैं।
- बीज से कैसे लगाएं –
- बीजों को लगाने के लिए सबसे पहले एक अच्छी मिट्टी तैयार करें, जिसके लिए आप 40% मिट्टी , 40% कोकोपीट और 20% कम्पोस्ट लें सकते हैं।
- तैयार साइल मिक्स को सीडलिंग ट्रे या फिर किसी गमलें में भर लें।
- बीजों को मिट्टी की सतह पर अच्छे से फैलाकर हल्की मिट्टी या कोकोपीट से ढक दें।
- ध्यान रखें की ऊपर वाली मिट्टी को दबाएं नहीं
- बीजों को मिट्टी से ढकने के बाद इसमें पानी डाल दें और इसे सेमिशेड एरिया में रख दें। इस समय बीजों को सीधी धुप में रखने से बचें।
- 4-5 दिनों में आपके बीज अच्छे से अंकुरित हो जायेंगे। अंकुरण के बाद इसे ऐसी जगह रखें जहाँ सुबह की 4-5 घंटे की धूप आती हो।
- मिट्टी की जाँच रोजाना करें ताकि इसमें नमी का ध्यान रखा जा सके। मिट्टी में हमेशा नमी बनी रहनी चाहिए। नमी की कमी होने से पौधें सुख सकते हैं।
- देखभाल
- पिंचिंग – पिंचिंग के मतलब है पौधें की ऊपर वाली टीप को काटकर हटा देना।
- पिंचिंग क्यों करें – गेंदे के फूल में ज्यादा फूल पाने के लिए पौधें की पिंचिंग करना बहुत ही जरुरी है। पिंचिंग से पौधें में ज्यादा ब्रांचेज आते है जिसका मलतब है जितने ज्यादा ब्रांचेज उतने ज्यादा फूल।
- कैसे और कब करें – जब पौधा लगभग 6-8 इंच के हो जाएं तब आप इसकी पहली बार पिंचिंग कर सकते हैं। अगली पिंचिंग तब करें जब पौधा एक फ़ीट के हो जाएं। ऐसा आप अपने पौधें में 2-3 बार कर सकते हैं। इसे करने के लिए आप अपने हाथो या कैची की मदद ले सकतें हैं। पौधें के ऊपर वाले टिप्स को अपने हाथों या कैची की मदद से काटकर हटा दें। कुछ दिनों में वहां से दो नए ब्रांचेज निकलेंगे और पौधा पहले से घना हो जाएगा।
- खाद – गेंदें के पौधें के लिए सबसे अच्छी खाद वर्मीकम्पोस्ट , गोबर की खाद और सरसो की खली होती है। वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद से पौधों का विकास अच्छे से होता है और सरसो की खली से पौधों में ज्यादा फूल आते है।
- मात्रा – अगर आपका गमला 10-12 इंच का है तो आप इसमें 1-2 मुट्ठी कम्पोस्ट डाल सकते हैं। सरसों की खली को आप पीसकर सीधे मिट्टी में डाल सकते है या फिर इसका लिक्वड फ़र्टिलाइज़र बनाकर डाल सकते हैं। इसे बनाने एक लिए 50 ग्राम सरसों की खली को 1 लीटर पानी में 2-3 दिनों के लिए डालकर छोड़ दें। 2 दिन बाद इसमें 10 लीटर पानी मिलाकर अपने पौधें में डालें। ऐसा आप महीने में एक बार कर सकते हैं।
- पानी – गमले में पानी तभी डालें जब गमले की ऊपर की मिट्टी सुखी दिखें। ज्यादा पानी से पौधा ख़राब हो जाता है।
- मिट्टी – गेंदें की मिट्टी तैयार करते समय एक बात के ध्यान रखें की मिट्टी अच्छी जल निकासी वाली होनी चाहिए। इसके लिए आप 40% मिट्टी, 20% रेत / बालू , 20% कोकोपीट और 20% कम्पोस्ट खाद को अच्छी तरह मिलाकर तैयार कर सकते हैं।
- गमला – गेंदे के फूलों को आप 10-12 इंच तक के गमलें में लगा सकते हैं।
- कीड़े – वैसे तो गेंदें के पौधें में ज्यादा कोई बीमारी या कीड़े नहीं लगते हैं। पौधें को हमेशा स्वस्थ रखने के लिए इसपर आप हर 15 – 20 दिनों पर नीम आयल का स्प्रे कीजिए ।
- कुछ खास टिप्स –
- गेंदें के पौधें पर जब फूल खील जाएँ तब आप इनके ऊपर से पानी नहीं डालें क्यूंकि ऐसा करने से इसके फूल जल्दी से ख़राब हो जाते हैं।
- हर महीने गमलें की मिट्टी की गुड़ाई करें। इससे जड़ों का विकास अच्छे से होता है।
- डेड हेडिंग – जब भी पौधें में फूल बनकर मुरझा जाएँ तब मुरझाये फूलों को काटकर हटा दें ।
FAQs –
प्रश्न – क्या हम गेंदें के फूलों को घर के अंदर लगा सकते हैं ?
उत्तर – नहीं , गेंदें के पौधें को धुप की जरूरत परती है।
प्रश्न – क्या गेंदें के फूलों को पूजा में इस्तेमाल कर सकते हैं ?
उत्तर – हां इसे पूजा में इस्तेमाल किया जाता है।
और पढ़े : Gardening की शुरुवात कैसे करें
ALSO WATCH :
RELATED POSTS
View all