BaagBagicha.net

सर्दियों में पौधों को कैसे बचाएं – 5 टिप्स

January 15, 2025 | by baagbagicha2@gmail.com

mulching

सर्दियों ने पुरे भारत में दस्तक दे दिया है। इस समय पौधों की ग्रोथ रुक जाती है। कई सारे पौधें इस समय निष्क्रिय अवस्था ( Dormancy Period ) में चले जाते है और बहुत सारे पौधें कई बार सूखने लगते हैं। इस आर्टिकल में हमलोग सर्दियों में पौधों को कैसे बचाएं – 5 टिप्स जानेंगे। इन टिप्स को फॉलो कर आप भी अपने पौधों को सर्दियों में बचा सकते हैं।

mulching

सर्दियों में पौधों को कैसे बचाएं – 5 टिप्स

  • 1. नया पौधा लगाने से बचें
  • 2. गमले की मिट्टी को मल्चिंग करें
  • 3. पौधों को ओस से बचाएं
  • 4. ख़राब टहनियों और पत्तों को काटकर हटा दें ( प्रूनिंग )
  • 5. पौधों की रिपौटिंग ना करें

1. नया पौधा लगाने से बचें
सर्दियों के मौसम में पौधों का ग्रोथ धीमा हो जाता है , इस कारण अगर आप कोई नया पौधा लगाना चाहते है तो अभी पौधा लगाने से बचें। पौधा लगाने का बेस्ट समय मार्च या फिर जुलाई होता है। सर्दियों में आप सिर्फ सीजनल पौधें जैसे गेंदा , डहेलिया , गुलदाउदी , पुतुनिया आदि को लगा सकते हैं।

2. गमले की मिट्टी को मल्चिंग करें
सर्दियों में पौधों को बचाने के लिए गमले की मिट्टी की मल्चिंग करें। इसे करने के लिए आप घास , कोकोपीट , पुआल , लकड़ी के छिलके , न्यूज़ पेपर का इस्तेमाल कर सकते है। मल्चिंग करने से गमले की मिट्टी गर्म रहता है और पौधों के जड़ों के आस पास का तापमान बना रहता है। आप मल्चिंग करने के लिए ३-५ इंच तक की एक मोटी लेयर बना सकते हैं।

3. पौधों को ओस से बचाएं
आउटडोर पौधें जो की गमलों में खुले आसमान के निचे रखा हुआ हैं उनको आप रूम के अंदर किसी खिड़की के पास रख सकते हैं , क्यूंकि आम तौर पर घर के अंदर का तापमान बाहर के तापमान से ज्यादा रहता हैं और खिड़कियों के पास पौधा सर्द हवा और ओस से बचा रहेगा। कुछ पौधें जैसे सिंगोनियम , डाइफ़ेनबैचिया , एग्लोनिमा , कुछ सकुलेंट , ये सारे पौधें ठण्ड के प्रति बहुत अधिक संवेदनशील होते हैं और ओस से बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं , इस कारण इन्हे ओस से बचाकर रखें।

4. ख़राब टहनियों और पत्तों को काटकर हटा दें ( प्रूनिंग )
सर्दियों में बहुत सारे पौधों के पत्ते और टहनियां सूखने लगते हैं। अगर आपके गार्डन में भी ऐसा हो रहा हैं तो ज्यादा घबराने की बात नहीं हैं। हमे इनको काटकर हटा देना चाहिए। टहनियों को काटने के लिए हमे हमेशा साफ़ और तेज हथियार का इस्तेमाल करना चाहिए।

5. पौधों की रिपौटिंग ना करें
सर्दियों में पौधों की रिपौटिंग नहीं करनी चाहिए , क्यूंकि ऐसा करने से पौधा सौक में चला जाता हैं और कुछ दिनों में पौधा मरने लगता हैं। रिपौटिंग करने का सबसे अच्छा समय मार्च और जुलाई होता हैं। इस समय पौधा आसानी से लग जाता है और पौधा कभी ख़राब नहीं होता है।

ALSO READ

CLICK BELOW TO WATCH VIDEO

RELATED POSTS

View all

view all